Ranjeet Bachchan Murder: सामने आई पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट, हमलावरों ने नाक पर करीब से मारी थी गोली

Ranjeet Bachchan Murder: सामने आई पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट, हमलावरों ने नाक पर करीब से मारी थी गोली


अन्तरराष्ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन (Ranjeet Bachchan) की रविवार सुबह में गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. अब मृतक रंजीत बच्चन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गई है. इसके मुताबिक, हमलावरों ने हिंदूवादी नेता की नाक पर बेहद करीब से गोली मारी थी. अत्यधिक खून बहने के कारण उनकी मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में 9 एमएम की पिस्टल से गोली मारने का संदेह जताया गया है. बता दें कि आमतौर पर प्रोफेशनल किलर 9 एमएम पिस्टल का इस्तेमाल करते हैं. इससे पहले बदमाशों द्वारा मुंगेर की बनी .32 बोर के पिस्टल का इस्तेमाल करने की बात सामने आई थी.

रंजीत बच्‍चन हत्याकांड को लखनऊ के पॉश इलाकों में से एक हजरतगंज में अंजाम दिया गया. लखनऊ के एडिशनल पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बताया कि घटनास्थल से मृतक रंजीत बच्चन के दो मोबाइल बरामद हुए हैं. साइबर सेल की एक टीम मोबाइल फोन का डेटा खंगालने में लगी है. वहीं, सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.

पहली पत्नी से था विवाद
फायरिंग में घायल मौसेरे आदित्य से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि गोरखपुर में अंतरराष्‍ट्रीय हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन का पहली पत्‍नी से विवाद चल रहा था. एडिशनल पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा के मुताबिक, मामले की जांच में कुल आठ टीमों को लगाया गया है. मृतक रंजीत बच्चन के खिलाफ गोरखपुर जिले में एक एफआईआर भी दर्ज है. पुलिस हर एंगल पर जांच पड़ताल में जुटी है.


चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
हत्‍या की सनसनीखेज घटना के बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने चार पुलिसकर्मी को लापरवाही के आरोप में सस्पेंड कर दिया है. चौकी इंचार्ज (परिवर्तन चौक) संदीप तिवारी समेत परिवर्तन चौक के पीआरवी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.


Popular posts
गोरखपुर के गांवों में 13 हजार से अधिक क्‍वारंटीन, आधे घरों में
इस बार सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ निभाई गई रामनवमी शोभायात्रा की परंपरा
गोरखपुर की 5.50 लाख जनधन खाताधारक महिलाओं के खाते में शुक्रवार से 500 रुपये आने लगेंगे। महिलाओं के खाते में पैसा आने के बाद अब इसके भुगतान के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसको देखते हुए बैंकों ने भुगतान की नई व्यवस्था बनाई है। खाते के अंतिम क्रमांक के आधार पर भुगतान किया जाएगा। इसको लेकर बैंकों के मुख्यालयों ने अपने जोनल कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही बैंक परिसर व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ ही खाताधारकों के हाथ धोने के लिए शाखाओं के बाहर हैण्डवाश व पानी रखने का भी निर्देश दिया है। बैंक अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सेवाएं देंगे। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लागू लॉकडाउन के संकट में गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जनधन खाताधारक महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। तीन से नौ अप्रैल तक जनधन खातों से खाताधारकों को पैसों का भुगतान होगा। एसबीआई, एलाहाबाद, पीएनबी समेत अन्य बैंकों में जनधन खाता संख्या के अंतिम क्रमांक संख्या के आधार पर भुगतान होगा। बैंक भी पैसा आने के अगले दिन खाताधारक को भुगातन करेंगे।
कोरोना का खौफ: जमात से लौटने वालों की तलाश में कुशीनगर में जुटी रही पुलिस
लॉकडाउन: कानपुर से ट्रक में बैठकर महराजगंज आ रहे थे 24 लोग, पुलिस ने पकड़ा