नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गोरखपुर में कहा, गण और तंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस की वापसी जरूरी

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गोरखपुर में कहा, गण और तंत्र की मजबूती के लिए कांग्रेस की वापसी जरूरी


पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधान परिषद सदस्य नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मंगलवार को शहर के एक मैरेज हाल में कार्यकर्ता के साथ बैठक कर उनमें जोश भरा। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गण और तंत्र दोनों की मजबूती के लिए कांग्रेस की सत्ता में वापसी जरूरी है। 


श्री सिद्दीकी ने कहा कि वर्तमान समय में जरूरी है कि कांग्रेस का हाथ मजबूत हो। कांग्रेस ही सभी वर्गों को एक साथ लेकर चल सकती है। उन्होंने कहा कि कई कारणों से मजबूत हुई भाजपा आज सत्ता का गलत फायदा उठा रही है। अब भाजपा से सचेत होने की जरूरत है। केन्द्र, प्रदेश से लेकर गांव के चुनाव में भाजपा के खिलाफ वोट देना होगा। कांग्रेस मजबूत होगी तो देश और देशवासी मजबूत होंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गॉधी के नेतृत्व में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी। मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला पासवान ने कहा कि हमें हर धर्म और हर जाति को लेकर के चलना है। कांग्रेस सभी जाति और जमात की पार्टी है। 


इस दौरान प्रदेश महासचिव विश्व विजय सिंह, अशफाक हुसैन, तलत अजीज, डॉ.अजीज अहमद, अरुण अग्रहरी, डॉ. सुरहिता करीम, प्रेमलता चतुर्वेदी, राकेश यादव, श्रीमती सोनिया शुक्ला, विजय सिंह, सबीहा सब्जपोस, सुमित पांडे, कुसुम पांडे, जयंत पाठक, महेंद्र मोहन तिवारी, बादल चतुर्वेदी,  अभिजीत पाठक, उषा श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, तौकीर आलम, अनवर हुसैन, विनोद त्रिपाठी, अब्दुल हमीद, इरफान खान आदि मौजूद रहे।