जरा सी लापरवाही और ट्रेन की चपेट में आ गया ये इंसान, मौत
गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के महेसरा गाँव के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से घायल एक व्यक्ति की मेडिकल कालेज में मौत हो गई।
नौतनवा की तरफ से आ रही पैसेन्जर ट्रेन की चपेट में आने से महेसरा रेलवे पुल व गाँव के बीच एक व्यक्ति घायल हो गया। वह ट्रैक पर ही छटपटाने लगा। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। वह भूरे रंग की शर्ट तथा सफेद रंग की हाफ स्वेटर और नीले रंग का फुल जैकेट तथा नीले रंग का लोअर पहने हुए था। घायल की उम्र 45 वर्ष के आस-पास थी। सिर में चोट लगने से दो जगह सिर फट गया था। तलाशी के दौरान उसके पास कोई ऐसे पेपर नहीं मिले जिससे उसकी पहचान की जा सके