जरा सी लापरवाही और ट्रेन की चपेट में आ गया ये इंसान, मौत

जरा सी लापरवाही और ट्रेन की चपेट में आ गया ये इंसान, मौत 


गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के महेसरा गाँव के पास मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से घायल एक व्यक्ति की मेडिकल कालेज में मौत हो गई।


नौतनवा की तरफ से आ रही पैसेन्जर ट्रेन की चपेट में आने से महेसरा रेलवे पुल व गाँव के बीच एक व्यक्ति घायल हो गया। वह ट्रैक पर ही छटपटाने लगा। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे मेडिकल कालेज पहुंचाया जहां कुछ देर बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  


अभी उसकी पहचान नहीं हो सकी है। वह भूरे रंग की शर्ट तथा सफेद रंग की हाफ स्वेटर और नीले रंग का फुल जैकेट तथा नीले रंग का लोअर पहने हुए था। घायल की उम्र 45 वर्ष के आस-पास थी। सिर में चोट लगने से दो जगह सिर फट गया था। तलाशी के दौरान उसके पास कोई ऐसे पेपर नहीं मिले जिससे उसकी पहचान की जा सके


Popular posts
गोरखपुर के गांवों में 13 हजार से अधिक क्‍वारंटीन, आधे घरों में
इस बार सोशल डिस्‍टेंसिंग के साथ निभाई गई रामनवमी शोभायात्रा की परंपरा
गोरखपुर की 5.50 लाख जनधन खाताधारक महिलाओं के खाते में शुक्रवार से 500 रुपये आने लगेंगे। महिलाओं के खाते में पैसा आने के बाद अब इसके भुगतान के लिए बैंकों में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इसको देखते हुए बैंकों ने भुगतान की नई व्यवस्था बनाई है। खाते के अंतिम क्रमांक के आधार पर भुगतान किया जाएगा। इसको लेकर बैंकों के मुख्यालयों ने अपने जोनल कार्यालयों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही बैंक परिसर व ग्राहक सेवा केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के साथ ही खाताधारकों के हाथ धोने के लिए शाखाओं के बाहर हैण्डवाश व पानी रखने का भी निर्देश दिया है। बैंक अपने निर्धारित समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक सेवाएं देंगे। दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने को लागू लॉकडाउन के संकट में गरीबों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने जनधन खाताधारक महिलाओं को पांच-पांच सौ रुपया उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। तीन से नौ अप्रैल तक जनधन खातों से खाताधारकों को पैसों का भुगतान होगा। एसबीआई, एलाहाबाद, पीएनबी समेत अन्य बैंकों में जनधन खाता संख्या के अंतिम क्रमांक संख्या के आधार पर भुगतान होगा। बैंक भी पैसा आने के अगले दिन खाताधारक को भुगातन करेंगे।
कोरोना का खौफ: जमात से लौटने वालों की तलाश में कुशीनगर में जुटी रही पुलिस
लॉकडाउन: कानपुर से ट्रक में बैठकर महराजगंज आ रहे थे 24 लोग, पुलिस ने पकड़ा